Tirath On Corruption Statement : सूबे में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कमीशनखोरी को लेकर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है। तो वहीं तीरथ के इस बयान के बाद कांग्रेस को बैठे बिठाया सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है।
Tirath On Corruption Statement : उत्तराखंड में बड़ा भ्रष्टाचार
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वैसे तो गायब ही दिखाए देते है लेकिन जब भी वह सामने आते है तो अपने बयानों से सुर्खियों में छा जाते है। कुछ ऐसे ही एक बयान से तीरथ सिंह रावत ने सियासी भूचाल मचा दिया है। पूर्व सीएम तीरथ ने विभिन्न विभागों में चल रही कमीशनखोरी को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कहीं पर भी बिना परसेंटेज के काम नहीं होता है। उन्होंने कहा की उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में भ्रष्टाचार बड़ गया है।
उन्होंने कहा कि मानसिकता को बदलने की जरूरत है जिसके लिए अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि को भी सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा की हम अधिकारियों को तो दंडित करते है लेकिन उसके पीछे जो जनप्रतिनिधि बच जाता है ऐसे में दोनों के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि दोनों ही दोषी है।
Tirath On Corruption Statement : उधर तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने भी तीरथ के बयान का समर्थन करते हुए सरकार जमकर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है की 22 सालों में उत्तराखंड में कमीशनखोरी काफी बढ़ गई है। आलम ये है की उत्तराखंड में अब आम आदमी को छोटे से छोटा काम कराने के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत ने जो मुद्दा उठाया है उसका कर्ताधर्ता कौन है? साथ ही इस भ्रष्टाचार की जड़ को कौन हटाएगा और कौन मिटाएगा ये बड़ा सवाल है।
भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, उत्तराखंड और दिल्ली में घरों से बाहर निकले लोग