Panchayat Election Campaign:पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए थमा प्रचार, 24 जुलाई को होगी वोटिंग

 

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। प्रचार के आखिरी दिन उम्मीदवारों ने प्रचार में ताकत झोंक दी। वहीं प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के दोनों मंडल और सभी जिलाप्रभरियों के साथ समीक्षा की। बैठक में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की पुलिस तैयारियों और फोर्स की तैनाती से डीजीपी को अवगत कराया । इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने फोर्स की तैनाती, बजट आवंटन, जैसे तमाम मुद्दो को लेकर निर्देश जारी किए । पुलिस महानिदेशक ने साफ किया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित किया जाए..साथ ही मौसम अपडेट पर सतत निगरानी रखते हुए यह तय किया जाए कि सभी पोलिंग पार्टियाँ समय से मतदान केंद्रों पर पहुँचें। । इसके अलावा एस.डी.आर.एफ. को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय कर संभावित आपदाओं से पूर्व चेतावनी के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या मतदान में रुकावट डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Helly Meeting:सीएम धामी ने की नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक, हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के दिए निर्देश

Tue Jul 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की गेमचेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही राज्य में […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में