Writer Village In Uttarakhand:थानों बना लेखक गांव, 3 दिवसीय स्पर्श हिमालय महोत्सव का हुआ आगाज

उत्तराखण्ड के साहित्य, संस्कृति और कला को विश्व पटल पर रखने के उदेश्य से डोईवाला के थानों में बने लेखक गांव में तीन दिवसीय स्पर्श हिमालय महोत्सव 2024 की शानदार शुरुआत हुई।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साहित्य प्रेमी और कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।

 

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला पेश करते हुए उत्तराखंड की संस्कृति और परम्परा को मुख्य अतिथियों ओर कार्यक्रम में आए साहित्यकारों के सामने प्रस्तुत किया गया ।

 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड अध्यात्म, साहित्य, संस्कृति और कला का बेजोड़ नमूना हैं।

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस लेखक गांव में साहित्य, संस्कृति और कला प्रेमी आकर अपने आपको पहाड़ों के बीच शांत मन से नई रचनाओं की ओर अग्रसर होंगे। हमारी सरकारी देश विदेश के साहित्यकारों का देहरादून के इस लेखक गांव में स्वागत करती है और हर समय उनके साथ हैं।

नवोदित रचना कार, लेखक और साहित्यकारों को हर तरह से मदद देगी ताकि उनकी रचनाएं उत्तराखंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त करे।

 

कार्यक्रम के सूत्रधार साहित्य संस्कृति और कला के क्षेत्र में सक्रिय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस महोत्सव में देश विदेश के साहित्यकारों का मेला लगेगा और हमारे राज्य के साहित्यकारों को भी उनके साथ अपने अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Premchand Aggarwal Assets Meeting:पुनर्गठन मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच चले आ रहे परिसंपत्तियों के बंटवारे मामले में चर्चा

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it राज्य के पुनर्गठन मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा देहरादून स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। बैठक में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में