Budget 2023 : संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया है। इस बजट को जहां निर्मला सीतारमण ने अमृतकाल का पहला बजट बताया है तो वहीं बजट के दौरान टैक्स स्लैब को बड़ा ऐलान किया है। नए बजट में आयकर छूट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है।
Budget 2023 : सस्ता v/s महंगा
इलेक्ट्रॉनिक वाहन, एलईडी टेलीविजन होंगे सस्ते
बायो गैस से जुड़ी चीजें, खिलौने और साइकिल होगी सस्ती
मोबाइल, कैमरे, सोना, चांदी से बने गहने होंगे सस्ते
Budget 2023 : सिगरेट, रसोई गैस चिमनी होगी महंगी
सीनियर सिटीजन 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक कर सकते है जमा
मंथली इनकम स्कीम में एक खाता धारक अब नौ लाख तक जमा करा सकता है