Cancer Increase In Children : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही रूह कांप उठती है। स्वस्थ से स्वस्थ व्यक्ति भी कैंसर का नाम सुनते घबराने लगता है। ऐसे में बड़ों के साथ साथ अब बच्चों में भी कैंसर का खतरा अधिक बड़ गया है। आंकड़ों के मुताबिक कैंसर के मामले बच्चों में अधिक बड़ रहे है। खासकर दिल्ली में बच्चों के कैंसर के मामले 4 प्रतिशत पाए जाना हर किसी के लिए टेंशन बन रहा है।
Cancer Increase In Children : विरासत में मिलना लगा कैंसर
भारत में इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च कैंसर ने आंकड़े जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार देश ने हर साल औसतन 14 लाख कैंसर के मरीज बड़ जाते है और जिनमें से 8 लाख लोग दम तोड़ देते है। 4 प्रतिशत कैंसर के मामले बच्चों के पाए जाते है जबकि राजधानी दिल्ली के आंकड़े हैरान कर देने वाले है। दिल्ली में हर साल 22 हजार नए कैंसर मरीज बड़ रहे है और बच्चों के कैंसर मामले 4 प्रतिशत है।
इतना ही नहीं एम्स डॉक्टर का कहना है की बच्चों में कैंसर के ज्यादातर मामले जेनेटिक देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा की कैंसर बच्चों को विरासत में मिल रहा है जबकि जहां पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर अधिक बढ़ रहा है तो महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है।