अल्मोड़ा जिले के ‘मार्चुला’ में आज हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। यह बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा से रामनगर जा रही थी, लेकिन मार्चुला के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस बीच मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि, 42 सीटर इस बस में 60 से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।
Next Post
Cm Dhami Meet Accident People:रामनगर अस्पताल पहुंचे सीएम धामी, घटना में घायलों का जाना हाल
Mon Nov 4 , 2024
You May Like
- 7 years ago
Cheesy Burger With Fried Special Dish