उत्तराखंड कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर घमासान मच गया है जहां एक तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा द्वारा की गई नियुक्तियों को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रद्द कर दिया है तो वहीं मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी का कहना है कि कांग्रेस षडयंत्रों की पार्टी है कांग्रेस में हर गुट एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम करता है। उन्होंने करन माहरा को कोरवो का करार देते हुए निशाना साधा। सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि जिस तरह से कुमारी शैलजा का पत्र वायरल हो रहा है उसमें करन माहरा के लिए संदेश है जिस तरह से कोरवो ने भी महाभारत में करन को सम्मान दिया था लेकिन कांग्रेस रूपी करन को कोरवों की टीम में कहीं पर भी स्थान नहीं है। नियुक्तियों को रद्द करना दिखाता है कि वर्चस्व की लड़ाई में एक दूसरे को नीचा दिखाया जाता है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से कांग्रेस प्रतिष्ठा बचाओ अभियान की शुरूआत करने की सलाह दी।