Cm Dhami Haldwani Meeting:सीएम धामी ने हल्द्वानी में की सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक, स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी और संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वदेशी अपनाओ अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रूप से जनता से जुड़ने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जीएसटी दरों में कमी कर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया टीम से कहा कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएं, ताकि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश आम जनता तक पहुंच सके।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस वर्ष  में चारधाम यात्रा ऐतिहासिक और व्यवस्थित रही। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की मदद से नई हेलीकॉप्टर सेवा नीति (SOP) तैयार की गई है, जिससे हवाई सेवाओं को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सुविधा और विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Doon Medical College Video:दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की वायरल वीडियो ने उठाए सवाल, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

Mon Oct 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में जूनियर डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत ने न सिर्फ संस्थान की प्रतिष्ठा को तार-तार किया, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में