Dhari Devi Temple : मां धारी देवी की मूर्ति स्थापना को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 28 जनवरी को धारी देवी की मूर्ति को उनके मूल स्थान पर शिफ्ट किया जाना है। ऐसे में मूर्ति स्थापना से पहले धारी देवी मंदिर में 5 दिन की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
Dhari Devi Temple : जुड़ी हैं मान्यता
28 जनवरी को मां धारी देवी मंदिर में मां भगवती की मूर्ति स्थापना से पहले 5 दिन की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। बता दें की 2013 में मां धारी के मंदिर को तोड़ दिया था जिसके चलते उस साल उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी आपदा आई जिसमें हजारों लोगों की मृत्यु हुई और कई लोगों के शव अभी तक बरामद नहीं हो सकें।
Dhari Devi Temple : कहा जाता है की 16 जून 2013 की शाम को धारी देवी की प्रतिमा को हटाया गया था और उसके कुछ घंटे बाद ही प्रदेश में भीषण त्रासदी आई थी। जिसके बाद अब उसी जगह पर फिर से मंदिर का निर्माण किया कराया गया और अब 28 जनवरी को नए मंदिर में धारी देवी की मूर्ति की स्थापना होगी।