Earthquake Alerts : भूकंप आने से पहले ही मिलेगा उत्तराखंडवासियों को अलर्ट

 

भूकंप के कहर से लोगों को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार और आईआईटी रुड़की ने मिलकर एक नई तकनीक विकसित की है। यह तकनीक ‘भूदेव ऐप’ के जरिए भूकंप आने से पहले लोगों को सतर्क कर सुरक्षित होने का मौका देगी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में 1 सौ उनहत्तर सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं, जो भूकंप के शुरुआती झटकों को पकड़कर 15 से 30 सेकेंड पहले अलर्ट जारी करेंगे। जब भूकंप आएगा और प्राइमरी तरंग निकलेगी तो उसका पता राज्य में अलग- अलग जगहों पर लगे सेंसर के माध्यम से लग जाएगा। इसके बाद ऐसी व्यवस्था की गई है, उसे तत्काल इंटरनेट के माध्यम से भूदेव एप और जगह- जगह पर सायरन तक सूचना चली जाए। यह चेतावनी रियेक्टर स्केल पर 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप आने पर मिलेगी और यह एप राज्य के भीतर ही काम करेगा। भूदेव एप को प्ले स्टोर और एप स्टोर के माध्यम से डाउन लोड किया जा सकता है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन का कहना है कि अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं तो भूदेव एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप भूकंप से सुरक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से राज्यवासियों से अपील की कि वे इस एप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि भूकंप की संवेदनशीलता के हिसाब से उत्तराखंड जोन चार और पांच के अंतर्गत है। ऐसे में सभी नागरिकों को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भूकंप का अलर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से यह एप विकसित किया गया है। इसके लिए राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 1 सौ उनहत्तर सेंसर लगाए गए हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anand Bardhan Chardham Meeting:चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने की बैठक, पुख्ता व्यवस्था करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग की पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों को अभी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में