Ravindra Puri New President Of Akhara Parishad : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़ हो गयी हैं, देर रात 7 अखाड़ों ने बैठक करके अपना अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को दी गई है जबकि बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है। जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है।
Ravindra Puri New President Of Akhara Parishad : महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद खाली हुआ था पद
महंत नरेंद्र गिरि महाराज के मौत के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था और 25 अक्टूबर को इलाहाबाद में अध्यक्ष पद को लेकर बैठक रखी गई थी उससे पहले ही सन्यासियों, वैरागी , निर्मल व उदासीन संप्रदाय के 7 अखाड़ों ने मिलकर नए अध्यक्ष महामंत्री की घोषणा कर दी है जिसकी घोषणा आज महानिर्वाणी अखाड़े में की गईं।
Ravindra Puri New President Of Akhara Parishad
बैठक में नहीं हुआ कोई सम्मलित
वहीं दूसरी ओर छह संन्यासी अखाड़ों की ओर से इस बैठक में कोई सम्मिलित नहीं हुआ जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अखाड़ा परिषद में अब दो फाड़ हो गई है।
रविन्द्र पूरी ने की मनाने की कोशिश
वहीं चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि बाकी के सभी अखाड़ों से वार्तालाप कर उन्हें मनाने की कोशिश की। ऐसे में उम्मीद है वह भी जल्द इस फैसले का समर्थन करेंगे।
Ravindra Puri New President Of Akhara Parishad
देवेंद्र शास्त्री का बयान
अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया है हमें नहीं लगता कि इससे किसी को आपत्ति होगी और रही संन्यासी अखाड़ों की बात तो वह भी जल्दी इस निर्णय के समर्थन में ही आएंगे उन्हें मनाने का हम प्रयास लगातार कर रहे हैं
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में