Loksabha Election 2024 : चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने अब लोकसभा स्तर की बैठके करना शुरू कर दिया है जिसमें बीजेपी का लक्ष्य उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को पुनः जीत कर एनडीए को बड़ी बढ़त देना है। देहरादून में लोकसभा सीट को लेकर हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पार्टी पदाधिकारी को गुरु मंत्र दिए।
एनडीए को मिलेगी बढ़त
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ग्लोबल नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है और भारत का मॉडल ग्लोबल मॉडल बन चुका है… ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य जनता को पसंद आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट को जितना पार्टी का लक्ष्य है ताकि केंद्र में बीजेपी 300 प्लस सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की आगामी दिनों में किस प्रकार से मंडल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका अदा करनी है उसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कुछ सुझाव दिए हैं.. ताकि मंडल से बूथ स्तर तक चुनाव जीता जा सके। केंद्रीय मंत्री ने पार्टी को नए मतदाताओं पर ध्यान देना और भूत स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए जिस पर भाजपा आगामी दिनों में काम करेगी।
ये भी पढ़ें : मदरसों में अब पढ़ाई जाएगी संस्कृत, अन्य स्कूलों की तरह होंगे मॉर्डन