CM Dhami In Badrinath Dham : “उत्तराखंड के कप्तान बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी आज पहली बार बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।”
CM Dhami In Badrinath Dham : ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम का चल रहा कार्य—सीएम
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से बद्रीविशाल के दर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में करीब एक घंटे तक विशेष पूजा—अर्चना करने के साथ ही दरबार में मथा टेका। सीएम धामी ने बद्रीनारायण की पूजा करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम ने बद्रीनाथ धाम में श्रद्धरलुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है उसके अनुसार ही कार्य चल रहा है। इतना ही नहीं इस प्रोजक्ट के लिए 250 करोड की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Latest News