लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी है। ऐसे में सीएम धामी ने चमोली के जोशीमठ में गढ़वाल लोक सभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में भव्य रोड शो किया। रोड शो में लोगों को सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के बाद सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में घोटाला करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के गरीब, मजदूर, किसानों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं और देश के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की।
Next Post
Lok sabha Elections 2024 वोट की अपील करते हुए भावुक हुए महेंद्र भट्ट, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों
Tue Apr 16 , 2024