Landslide On Gangotri Highway उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से कल देर रात गंगोत्री नेशनल हाइवे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। तीनों वाहन में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई औऱ 7 लोग घायल हुए। वाहन में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित है। घटना स्थल पर तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए है जबकि एक शव वाहन में फसा है। चूंकि पहाड़ी से रुक रुककर मलबा औऱ बोल्डर आ रहें है और तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सात घायलों में से पांच साधारण घायल हुए है,जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें पीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय लाया गया है। घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल पर मौजूद है।
Next Post
DGP Inspected : भारी बारिश के बीच डीजीपी ने मेला व्यवस्थाओं का लिया जायजा, डाक कांवड़ के संबंध में की समीक्षा
Tue Jul 11 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it DGP Inspected :उत्तराखंड में बारिश के बीच कांवड यात्रा जोरो शोरों से चल रही है। ऐसे में भारी बारिश के बीच डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने प्रचलित कांवड़ मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। […]
