Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस तपती गर्मी का सहारा बने पंखे, एसी—कूलर ने भी हाथ खड़े कर दिए है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रही है। आलम ये कि प्रदेश में सूरज इस कदर आंखें तरेर रहा है जैसे मानों किसी ने कोई गुनाह कर दिया हो। अब हालत तो ऐसे हो गए है कि पिछले एक दशक का गर्मी का रिकॉर्ड भी टूट चुका है और कई जगहों पर पारा 40 के पार पहुंच गया है।
Uttarakhand Weather : इम्तिहान ले रही गर्मी
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। देहरादून में पिछले 15 दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। उधर सोमवार को हरिद्वार, रूड़की और उधमसिंहनगर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया है।
Uttarakhand Weather : वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि मौसम विज्ञान का कहना है कि 15 जून से मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आम आदमी के पत्ते होते साफ, अब प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा