मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम के दौरे पर है जहां सीएम धामी के पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों और मंदिर समिति के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और बाबा केदार का जलाभिषेक किया। सीएम धामी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.पूजा-अर्चना के दौरान सीएम ने भगवान शिव के प्रिय गण नंदी महाराज का भी जलाभिषेक किया। मंदिर दर्शन के बाद सीएम ने यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया और केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी।