
शीतकाल के लिए विधि-विधान से मां गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए। सुबह ठीक 11:36 बजे पंडा-पुरोहितों और तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में मां गंगा की भव्य पूजा-अर्चना के बाद कपाट किए गए बंद। अब पूरे छह महीने तक मुखवा गांव में शीतकालीन प्रवास पर रहेंगी मां गंगा, जहां प्रतिदिन होगी विशेष पूजा और आरती। धाम में इस वर्ष श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी कुल 757762श्रद्धालुओं ने किए मां गंगा के दर्शन, टूटा अब तक का रिकॉर्ड। कपाट बंद होते ही गंगोत्री धाम परिसर में भक्तों की आंखें नम हो गईं, जय मां गंगे के जयकारों से गूंज उठा धाम का वातावरण। मंदिर समिति ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कीं, जबकि प्रशासन ने शीतकालीन प्रवास के लिए की आवश्यक तैयारियां शुरू। अब गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही चारधाम यात्रा अपने समापन की ओर।

